Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाते हैं। अबतक देश भर में 40 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं। 2015 में देश के उन लोगों और परिवारों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए शुरू किया था, जिनका बैंक में खाता नहीं है।
अबतक इस योजना के तहत समाज के उन लोगों को जोड़ा चुका है जिनका बैंक में किसी तरह का खाता नहीं था। जीरो बैलेंस खाते का फायदा यह होता है कि अकाउंट होल्डर को इसमें न्यूनतम बैलेंस नहीं रखना होता। इस स्कीम के तहत 20 करोड़ से ज्यादा महिला खाते भी खुल चुके हैं।
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाना क्यों फायदेमंद है? दरअसल इस खाते के तहत मिलने वाली सुविधाएं इसे थोड़ा अलग बनाती है। इस बैंक खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है, एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
रूपे डेबिट कार्ड, 30 हजार रुपये का जीवन बीमा कवर, देशभर में पैसों का आसानी से ट्रांसफर, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत पैसा और 6 महीने तक इस खाते के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही पेंशन, बीमा उत्पादों तक पहुंच।