Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत गांव की करोड़ों गरीब आबादी को बैंक से जोड़ा जाता है। इस योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाकर सरकारी योजनाओं के तहत दिया जाने वाला आर्थिक लाभ गरीबों तक सीधे पहुंचाया जाता है। यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। खाताधारकों के पास डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे खाते में रकम पहुंचती है और करप्शन पर लगाम कसने में भी मदद मिलती है।

इसमें बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खुलावाया जाता है। यानी की इस खाते में मिनिमम बैलेंस की कोई बाध्यता नहीं। खाता खोलने के साथ-साथ खाताधारक को रूपे कार्ड भी दिया जाता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक खुले हैं 38 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं।

रूपे कार्ड के साथ खाताधारक की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार (नॉमिनी) को 30,000 रूपे का जीवन बीमा कवर दिया जाता है और दो लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। क्लेम तभी मिलेगा जब रूपे कार्डधारक ने दुर्घटना से 90 दिन पहले इसका इस्तेमाल किया हो।

नियमों के मुताबिक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम, पीओएस, ई-कॉम आदि प्लेटफॉर्म पर कम से कम एक सफल वित्तीय अथवा गैर- वित्तीय लेनदेन होना ही चाहिए। 90 दिनों तक ट्रांजेक्शन को लेकर यह जरूरी नहीं है कि आपने उसी बैंक से ट्रांजेक्शन किया हो, जिसमें आपका खाता है।

बैंक के चैनल के तहत या फिर उससे बाहर भी यदि आपने कोई ट्रांजेक्शन किया है तो आप दुर्घटना बीमा के लिए पात्र होंगे। मालूम हो कि अन्य बैंक खातों की तरह ही जनधन खातों पर भी जमा राशि पर ब्याज मिलता है। अकाउंट खोले जाने के 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।