Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना को गुजरात सरकार ने एक साल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। राज्य सरकार ने प्रीमियम की मोटी रकम को इसकी वजह बताया है। मुख्यमंत्री विज रुपाणी ने कहा है कि इस साल प्रीमियम नहीं भरा जाएगा।

सीएम के मुताबिक इस साल इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम की दर ज्यादा रखी है लिहाजा इस साल प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना राज्य में लागू नहीं होगी। कंपनियों ने प्रीमियम की राशि के तहत 4,500 करोड़ रुपये की मांग राज्य सरकार से की थी। हालांकि पीएम फसल योजना को सस्पेंड करने के साथ साथ ही रुपाणी सरकार ने गुजरात में किसानों के लिए नई योजना शुरू की है।

इस योजना का नाम ‘मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना’ है। इस योजना के तहत फसल के नुकसान पर बिना प्रीमियम दिए 1 लाख रु तक का मुआवजा मुहैया करवाया जाएगा। इस राज्य के करीब 50 लाख से ज्यादा किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। ये योजना सिर्फ इसी साल के लिए पीएम फसल योजना की जगह लेगी।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को कृषि के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। हर साल बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से फसलों का नुकसान होता है। फसल का नुकसान होने पर किसान की साल भर की मेहनत बेकार जाती है और साथ ही वह आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है।

किसानों को प्रीमियम के तौर पर इंश्‍योर्ड राशि का 2 फीसद (खरीफ फसलों के लिए) और 1.5 प्रतिशत (रबी फसलों के लिए) देने का प्रावधान किया गया है। योजना में अब किसानों को अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक बीमा लेने की सुविधा भी मिली हुई है।