Post Office Recurring Deposit: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर आप बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। मार्केट लिंक्ड न होने के चलते यह निवेशकों को उनकी जमा-पूंजी पर निश्चित रिटर्न देती है।
पोस्ट ऑफिस में जो रिकरिंग डिपॉजिटअकाउंट ओपन होता है वो 5 साल के लिए होता है। इससे कम समय के लिए नहीं खोला जाता। वहीं हर तिमाही (सालना रेट पर) जमा धन पर ब्याज की गणना की जाती है।
इस स्कीम में निवेश करने के लिए कुछ शर्तें बनाई गई हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम भी खाता अभिभावक अपनी देख रेख में खोल सकते हैं। आरडी पर ब्याज कंपाउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है। सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों की सुविधा मिलती है।
न्यूनतम 100 रुपये महीना और 10 के गुणक में अधिकतम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है। समय पर आरडी की किस्त नहीं जमा करते हैं तो आपको जुर्माना देना होता है।
मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज दी जा रही है, ऐसे में अगर आप मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से 10 हजार रुपये10 साल के लिए प्रति माह निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 16,26,476 लाख रुपये मिलेंगे। यानी की इन 10 साल के दौरान आपकी जमा पर निश्चित ब्याज तो मिलेगा ही साथ ही आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।