Post Office Kisan Vikas Patra Scheme: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Post Office Saving Scheme) में निवेश करना ग्राहकों को वित्तीय तौर पर सुरक्षा प्रदान करता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम अलग-अलग तरह से अलग-अलग वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। कुछ सेविंग स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई है तो कुछ ऐसी स्कीम हैं जिनमें हर उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम की टॉप स्कीम में से उस एक स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करने पर आपका पैसा डबल हो सकता है।

इस इस स्कीम का नाम है ‘किसान विकास पत्र’ है। यह एक लघु बचत योजन है इस वजह से इसमें निवेश करने में ग्राहकों को एक गारंटी मिलती है कि उनके निवेश की राशि सुरक्षित है। केंद्र सरकार ने हाल में इस स्कीम में ब्याज दर को घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है लेकिन फिर भी इस स्कीम में आपका पैसा डबल हो सकता है।

इस स्कीम के तहत अगर आप निवेश करेंगे तो आपको 10 साल चार महीने यानि कुल 124 महीने में बाद दोगुना राशि मिलेगी। मसलन अगर आप आज यानी चार अप्रैल 2020 को पचास हजार रुपए जमा करते हैं तो आपको चार अगस्त 2031 को एक लाख रुपए के करीब मिलेंगे।

इस स्कीम के तहत शर्त यह है कि आप 100 रुपए के गुणक में ही राशि जमा कर सकते हैं। किसान विकास पत्र खाते में राशि जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। कोई भी व्यस्क खुद के या नाबालिग की तरफ से किसी भी पोस्ट ऑफिस से किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट खरीद सकता है। इस योजना में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। किसान विकास पत्र जारी होने की तारीख से ढाई साल बाद इसमें जमा रकम को निकाला भी जा सकता है।