Post Office : सोशल मीडिया पर बहुत से फर्जी मैसेज वायरल होते रहते हैं। जिनमें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सरकारी योजनाओं में लाभ देने का दावा किया जाता है। इन दावों के जरिए अपराधी लोगों को चूना लगाते हैं। हाल ही में पोस्ट ऑफिस के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, पोस्ट ऑफिस की तरफ से 6 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है। जिसको लेकर इंडियन पोस्ट ऑफिस ने एडवाइजरी जारी की है।
इंडिया पोस्ट ने जारी की एडवाइजरी – सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक वेबसाइट और यूआरएल को लेकर इंडिया पोस्ट ने एडवाइजरी जारी की है।
इंडिया पोस्ट ने बताया है कि उसकी ओर से किसी भी प्रकार का लकी ड्रॉ, बोनस या प्राइज बेस्ड सर्वे शुरू नहीं किया गया है। वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है। इसके साथ ही उसने ग्राहकों को भी इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी है।
जानिए क्या है मामला? दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इंडिया पोस्ट के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है, ‘लकी ड्रॉ के जरिए विनर्स को 6 हजार रुपये का इनाम दिए जाएगा। इस इनाम को जीतने के लिए जरूरी है कि आप पर्सनल डिटेल्स साझा करें।
यह भी पढ़ें: यहां कामगारों के लिए बढ़ी न्यूनतम मजदूरी, LG ने 22,126 करोड़ रुपये बजट को दी मंजूरी
इसके बाद पीआईबी ने इसकी पड़ताल की और बताया कि यह एक स्कैम है और इसका भारतीय डाक से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।
यानी भारतीय डाक के लकी ड्रॉ के नाम से कोई मैसेज आए तो उसके चक्कर में आप गलती से भी अपनी पर्सनल डिटेल्स साझा न करें।