Post office Account: पोस्ट ऑफिस बैंक अन्य कमर्शियल बैंकों के तरह ही कई सुविधाएं ग्राहकों को देता है। पोस्ट ऑफिस में कई तरह की सेविंग स्कीम ऑफर की जाती है जो कि उम्र, इनकम आदि के आधार पर डिजाइन की गई है। ग्राहकों को अलग-अलग ब्याज दरों के साथ कई बचत योजनाएं ऑफर की जाती हैं। पोस्ट ऑफिस बैंक में ग्राहकों को अन्य बैंकों की तरह ही एटीएम भी मिलता है। ग्राहक बैंक शाखा में भी जाकर कैश निकासी कर सकते हैं।
अक्सर पोस्ट ऑफिस खाताधारकों के मन में कई सवाल होते हैं और सही जानकारी के अभाव में वह कन्फ्यूज रहते हैं। खाताधारकों के मन में सवाल होता है कि क्या वे किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा से पैसे निकाल सकते हैं या नहीं? खाताधारक अपने अकाउंट से किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा से पैसे निकाले सकते हैं। साथ ही, खाताधारक कभी भी पैसा निकाल सकता है, हालांकि जनरल अकाउंट के मामले में 50 रुपये मिनिम बैलेंस रखना होता है।
वहीं खाताधारकों के मन एक सवाल यह भी होता है कि एटीएम के जरिए निकासी की सीमा क्या होती है? पोस्ट ऑफिस अकाउंट से प्रतिदिन अधिकतम 10,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं जबकि पोस्ट ऑफिस के एटीएम कार्ड के जरिए 25,000 रु. प्रति दिन निकाले जा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस खाताधारक अन्य बैंकों की तरह ही इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के इस्तेमाल के जरिए संबंधित खाते के डिटेल जान सकते हैं। मेट्रो शहरों के दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकासी पर कुल तीन फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है। मेट्रो शहरों को छोड़कर अन्य किसी शहर में पांच फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है।