पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को एक बैंक खाते पर 3 डेबिट कार्ड ऑफर कर रहा है। ‘एड ऑन कार्ड फैसिलिटी’ के तहत ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी। वैसे तो आमतौर पर बैंक एक खाते पर एक डेबिट और क्रेडिट कार्ड मुहैया करते हैं लेकिन पीएनबी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ये ऑफर निकाला है।
पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट में दर्ज जानकारी के मुताबिक पीएनबी में बचत खाता रखने वाले अपने प्राइमरी कार्ड के अलावा फैमिली मेम्बर्स के लिए दो कार्ड ले सकते हैं। परिवार के सदस्यों में केवल माता-पिता, पति, पत्नी या बच्चों को शामिल किया जा सकता है। इसके जरिए जरूरत पड़ने पर आपकी गैर मौजूदगी में उन्हें परेशानी न होगी।
कार्ड एक ही खाते के लिए काम करेंगे यानी एक ही खाते से तीन कार्ड्स के जरिए लेन-देन संभव है। हालांकि एक्सट्रा कार्ड्स से पैसा सिर्फ पीएनबी के एटीएम से ही निकलेगा और किसी बैंक के एटीएम से नहीं।
दूसरे बैंक के एटीएम पर सिर्फ प्राइमरी अकाउंट काम करेगा। ग्राहकों को दो अतिरिक्त कार्ड जो मिलेंगे उन पर प्राइमरी कार्ड धारक की डिटेल्स हीं होंगी। अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, तो अपनी होम ब्रांच में जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। मेगा फेस्टिवल बोनांजा ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए लोन लेने को सस्ता और लोन के प्रोसेस की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। ग्राहक दिवाली, छठ आदि में इसका फायदा ले सकते हैं।