PM Vay Vandana Yojana: ‘फादर्स डे’ इस साल 21 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा। अगर आप अपने पिता को इस खास मौके पर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं और क्या गिफ्ट दिया जाए इसको लेकर कन्फ्यूजन में हैं? ऐसे में हम आपको एक ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जिसे लेकर आप अपने पिता को वित्तीय मदद दे सकते हैं। कहते हैं आज की गई थोड़ी सी बचत हमें भविष्य में आर्थिक मजबूती देती है।
ऐसे में अगर आप आज की गई बचत से अपने पिता के नाम पर प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश करते हैं तो यह निवेश आपके बुरे वक्त में काम आ सकता है। दरअसल पीएम वय वंदना योजना एक पेंशन स्कीम है जिसका फायदा 60 साल की उम्र के पड़ाव को पार करने के बाद मिलता है। इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता। यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है। वित्त वर्ष 2020-21 में इस स्कीम के तहत 7.40 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा और उसके बाद प्रतिवर्ष इंटरेस्ट रेट को तय किया जाएगा।
आप अपने पिता के लिए इस योजना में एकमुश्त राशि का भुग्तान कर सकते हैं क्योंकि इस योजना का लाभ एकमुश्त राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है। जमा की गई राशि से मिलने वाले ब्याज पर पॉलिसी धारक को आयकर देना पड़ेगा।
इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। 15 लाख पर आपको हर महीने करीब 10 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। स्कीम के तहत मासिक, त्रैमासिक, छमाही या फिर सालाना पेंशन ली जा सकती है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-सी के तहत इस योजना में जमा की गई राशि पूरी तरह कर मुक्त है। योजना में डेढ़ लाख रुपये तक का न्यूनतम निवेश किया जा सकता है।