Prime Minister Narendra Modi Contact Details(Mobile Number and Email Id): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे पॉपुलर नेताओं में शामिल हैं, जो कि एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता है। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं उन्हें वहां देखने और बात करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक में उनकी पॉपुलैरिटी दिखती है लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम मोदी से डायरेक्ट बात भी की जा सकती है, लेकिन कैसे तो चलिए हम बताते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने वैरिफाइड हैंडल के साथ उपलब्ध हैं, जिसके चलते लोग सोशल मीडिया से सीधे अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचा सकते हैं। पीएम मोदी खुद एक्स पर अपने अकाउंट से 2673 लोगों को फॉलो करते हैं, और समय-समय पर लोगों के सवालों का जवाब भी देते हैं लेकिन एक्स के अलावा पीएम मोदी से संपर्क करने के लिए उनका फोन नंबर भी सार्वजनिक है।
पीएम मोदी का फोन नंबर और पता
देश की संसद की आधिकारिक वेबसाइट Sansad.in पर पीएम मोदी से जुड़ी जानकारी दी गई है। इसमें पीएम मोदी का परमानेंट अड्रेस और फोन नंबर भी दिया है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी का फोन नंबर भी सार्वजनिक किया हुआ है।
Prime Minister Networth: पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति है?
PM मोदी का स्थाई पता- C-1 सोमेश्वर टेनामेंट, रानिप अहमदाबाद गुजरात
PM मोदी के स्थाई पते का फोन नंबर – 8975462014
वर्तमान पता – 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली, 110011
फोन नंबर – (011) 23018939 (R), 23012312, 23017660
फैक्स नंबर: (011) 23010233 (R), 23016857 (O)
चुनावी हलफनामे में पीएम मोदी ने दिया था नंबर
लोकसभा चुनावों के दौरान वाराणसी सीट से नामांकन के दौरान भी एफिडेविट में भी निजी जानकारी शेयर की है। उन्होंने यह भी बताया था कि उनका वोट गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती के एक बूथ में है। पीएम मोदी ने इस एफिडेविट में अपना फोन नंबर दिया था, जो कि आज भी चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
Prime Minister Narendra Modi Car: किस कार में सफर करते हैं पीएम मोदी?
PM मोदी का फोन नंबर– 8980809224
इसके अलावा पीएम मोदी को आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फॉलो भी कर सकते हैं।
Facebook: https://www.facebook.com/narendramodi
Twitter: https://twitter.com/narendramodi
Instagram: https://www.instagram.com/narendramodi
YouTube: https://www.youtube.com/user/narendramodi
ऐसे में आप पीएम मोदी से इनमें से किसी भी माध्यम के जरिए पीएम मोदी से बात कर सकते हैं। आपकी वाजिब समस्या के आधार पर उसका समधान भी किया जा सकता है।