Pradhan Mantri KIsan SAmman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपये की छठी किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को रविवार को छठी किस्त जारी कर दी। 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर की गई है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अबतक पांच किस्त जारी की जा चुकी थीं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए दी जाती है।

किसान लाभार्थियों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के स्टेट्स के बारे में कैसे पता लगाया जाए। किसानों की इन्हीं कुछ समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने इस योजना के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस मोबाइल एप का नाम पीएम किसान एप है। यह गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल किया जा सकता है।

इंस्टॉल करने के बाद इसमें आपको कई तरह के विकल्प नजर आएंगे। आप इस एप की मदद से बेहद ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितना बैलेंस बचा है। इसके साथ ही आप किस्त का स्टेट्स भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा किसान इसकी मदद से रजिस्ट्रेशन का स्टेट्स भी पता लगा सकते हैं।

मिलती हैं ये सुविधाएं

– रजिस्ट्रेशन और पेमेंट के बारे में जानकारी
– Aadhaar के मुताबिक नाम को करेक्ट करने की सुविधा
– स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी
– हेल्पलाइन नंबर