Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों के बैंक खातों में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है। सरकार ने इस योजना को 2019 में लॉन्च किया था। अबतक करोड़ों किसान इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सरकार योजना के लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये मदद साल में तीन किस्त के जरिए दी जाती है।

कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को इस योजना के तहत ही किसान क्रेडिट कार्ड भी देती है। इसके जरिए सस्ती दर पर लोन मुहैया करवाया जाता है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का जा सकते हैं। देश में मौजूदा समय में 3 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये गांवों में अच्छी संख्या में मौजूद हैं। कॉमन सर्विस सेंटर में ग्राहकों को वोटर आईडी, आधार, सभी तरह के प्रमाणपत्र बनावाने, रेलवे टिकट जैसी कई तरह की सर्विस मुहैया करवाई जाती है। यह बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के रूप में काम करते हैं। किसान यहां जाकर इस योजना में खुद को लाभार्थी के रूप में शामिल करने के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय गलत जानकारी देने से बचें। अगर ऐसा होता है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

हालांकि बाद में सुधार क आप फिर से आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारियों के पास भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत सरकार ने 14 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।