Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए किसानों के बैंक खाते में फंड ट्रांसफर करती है। अबतक इस योजना के तहत सरकार 6 किस्त जारी कर चुकी है। सातवीं किस्त भी जल्द जारी की जाएगी।
इस योजना के तहत जब भी किस्त जारी की जाती है तो कई लाभार्थियों को पैसा रिसीव नहीं होता। लाभार्थी सूची में नाम जुड़ जाने के बावजूद किस्त न मिलने की वजहों में सएक वजह आवेदन करते समय नाम की स्पेलिंग की गलती होती है। दरअसल इस स्कीम के तहत पेमेंट का सिस्टम है ऑटोमेटिक है क्योंकि किस्त ट्रांसफर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत होती है। ऐसे में बैंक अकाउंट और अन्य कागजातों में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होगी तो पैसा नहीं आता।
बता दें कि छठी किस्त के जारी होने के बाद सभी किश्तों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि 46,13,797 किसानों का भुगतान फेल हुआ है। वह भी तब जब फंड ट्रांसफर ऑर्डर जनरेट हो चुका था। गलती सुधार के बाद किस्त मिलती है।
नियमों के मुताबिक अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड है और किसी वजह से किस्त ट्रांसफर नहीं की गई तो अगली किस्त में पिछली किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
अगर आपके अकाउंट में रकम ट्रांसफर नहीं हो तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर ये नंबर 155261/1800115526, 011-23381092 जारी किए गए हैं।