प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। योजना में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए किसानों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। खाते में अगली किस्त अगस्त तक आ सकती है। सरकार का दावा है कि अबतक करोड़ों किसानों को इसका फायदा पहुंचाया जा चुका है। इस योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। योजना में क्या फायदे हैं और कैसे ज्यादा से ज्यादा किसान इसका फायदा ले सकें इसके लिए केंद्र सरकार ने डिजीटल व्यवस्था को अपनाया है।

इस योजना के जरिए किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in के जरिए जुड़े सकते हैं तो मोबाइल एप के जरिए खुद को अपडेट रख सकते हैं। अगर किसान खुद को इस योजना से अपडेट रखना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप के जरिए स्कीम के तहत किसानों को दी जा रही सालाना 6 हजार रुपये के किश्त की स्टेट्स का पता लगाया जा सकता है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से एनआईसी ने इसे कृषि मंत्रालय के आदेश पर तैयार किया है।

किसानों को अपनी स्कीम का रजिस्ट्रेशन स्टेटस, राशि के स्टेटस को जानने, आधार के मुताबिक अपनी डिटेल चेक करने या अन्य चीजों को जानने के लिए फिलहाल नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर जाना होता है। वहीं अगर इस ऐप को डाउनलोड कर लिया जाए तो घर बैठे खुद ही ये सारे काम निपटाए जा सकते हैं। इस ऐप के जरिए स्कीम के लिए जरूरी शर्तों के बारे में जाना जा सकता है।