PM Kisan Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है। अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो नियमों के मुताबिक 30 जून से पहले आवेदन करने पर 4 हजार रुपये पा सकते हैं।
दरअसल इस योजना में नियम है कि अगर कोई किसान 30 जून से पहले आवेदन करता है और आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो फिर जुलाई में 2000 रुपये मिल जाएंगे और अगली किस्त के 2000 रुपये भी बैंक अकाउंट में अगस्त में मिल जाएंगे। इस योजना के तहत अबतक आठ किस्त जारी की जा चुकी हैं और 9वीं किस्त अगस्त में जारी की जाएगी।
PM Kisan Yojana: जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन क्या वही कर सकते हैं अप्लाई?
ये है आवेदन का तरीका:-
-किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
– वेबसाइट पर मौजूद ‘Farmers Corner’ में जाएं
– अब ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें
– आपके सामने एक नई टैब ओपन हो जाएगी
– यहां पर आप आधार नंबर और इमेज कोड डालकर ‘Click here to continue’ पर क्लिक करना होगा
– अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
– यहां पर राज्य, जिला, गांव, ब्लॉक, सब-डिस्ट्रिक्ट, जेंडर, माता/पिता/पति का नाम और एड्रेस आदि की जानकारी भरें
– अपनी जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज भी दर्ज करें
– इन्हें भरने के बाद ‘Save’ पर क्लिक करते ही आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बता दें कि योजना का लाभ ले रहे अपात्र लोगों को मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सरकार ऐसे लोगों को पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें सरकारी नौकरी और पेंशनधारक भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। सरकार ऐसे लाभार्थियों की रेंडम चेकिंग करा रही है जो कि अपात्र होने के बावजूद फायदा ले रहे हैं और पात्र किसानों का हक छीन रहे हैं।