PM Kisan Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। केंद्र सरकार इस योजना में शामिल पात्र किसानों को 2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह रकम सीधे खातों में ट्रांसफर करती है। पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए पहुंचता है तो इसमें बिचौलियों की भूमिका भी पूरी तरह से खत्म है।

बीते साल शुरू हुई इस स्कीम में किसानों को अबतक पांच किस्त जारी की जा चुकी हैं और अगली किस्त 1 अगस्त को जारी की जाएगी। पिछली किस्त के बाद लाखों किसानों ने इस योजना में शामिल होने के लिए खुद को रजिस्टर्ड करवाया है। अक्सर ऐसा होता है कि किसान इस योजना के लिए आवेदन करते हैं पर उनको किस्त नहीं मिलती।

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने जो जानकारी दी होती है उसमें कोई गलती पाई जाती है जिसके वजह से सरकार ऐसे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं करती। ऐसा अक्सर तब होता है जब किसान आधार नंबर या फिर अकाउंट नंबर फॉर्म में गलत भर देते हैं। गलत जानकारी देने के चलते उनकी किस्त रोक ली जाती है। अब सवाल यह है कि किसान कैसे ये चेक कर सकते हैं कि उन्होंने आवेदन फॉर्म में जो जानकारी दी है वह सही या गलत? ये जानना बेहद ही आसान है और आप घर बैठे ही इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर इसके होम पेज पर ‘Farmer Corner’ पर क्लिक करने के बाद ‘Benificary Status’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं। अगर आपको लगता है कि आपने सूचना गलत दी है तो इसे ऑनलाइन ही ‘Farmer Corner’ में दिए गए ‘Edit Aadhaar Details’ विकल्प पर जाकर ठीक किया जा सकता है।