PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को सरकार ने हाल में आठवीं किस्त जारी की है। योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें आवेदन के बावजूद 2 हजार रुपये की आठवीं किस्त नहीं मिल सकी है। ऐसे में किसानों को समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें और क्या नहीं।

दरअसल किस्त न आने की कई वजहें हो सकती हैं। ऐसे में आपको पहले यह पता लगाना जरूरी हो जाता है कि आखिर किस्त किस वजह से अटकी है। ज्यादात्तर मामलों में किसान आवेदन फॉर्म में जानकारियां सही दर्ज नहीं होती। ऐसे में किस्त को रोक लिया जाता है। इसके बाद जानकारियों को दुरुस्त करने के बाद ही अगली किस्त के साथ ही अटकी किस्त का पैसा दे दिया जाता है।

अगर आपकी किस्त अटक गई है और आप जानते हैं कि आवेदन सही तरीके से करने के बाद भी पैसा खाते में क्यों नहीं आया तो आप कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से संपर्क साध सकते हैं। संपर्क साधने के लिए आप फोन कॉल कर सकते हैं या फिर ई-मेल लिखकर जवाब मांग सकते हैं।

ये हैं संपर्क करने के लिए कॉन्टेक्ट नंबर और ई-मेल आई:-

– पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
– पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
– पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
– पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
– ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in