Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को रविवार को छठी किस्त जारी कर दी गई। 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की सम्मान राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किस्त जारी की। इस योजना के तहत पांचवीं किस्त अप्रैल में जारी की गई थी।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए दी जाती है। अगर किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड होने के बावजूद आपके खाते में छठी किस्त का पैसा नहीं पहुंचता है तो आप परेशान न हों।

इसके लिए आप पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने इस स्कीम से 14 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। ऐसे में अगर आप भी इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड लॉन्च: पीएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तपोषण सुविधा की भी शुरुआत की है।फंड से फसल कटाई के बाद के इंफ्रास्ट्रक्चर और सामुदायिक खेती की संपत्ति जैसे कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर और प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण होगा।

यानी फसल कटाई के बाद कृषि संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।  इसकी मदद से सरकार किसानों की आय में तेजी से बढ़ोत्तरी करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। मालूम हो कि सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दोगुना किया जाए।