PM-KISAN Mobile Application: मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों का सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। इसके साथ ही सरकार डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत किसानों के लिए कुछ मोबाइल एप भी लॉन्च कर चुकी है। इनमें पीएम-किसान मोबाइल एप सबसे खास कही जा सकती है।
इस एप के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को दी जा रही सालाना 6 हजार रुपये के किश्त की स्टेट्स का पता लगाया जा सकता है। मालूम हो कि सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की सालाना मदद दे रही है। सरकारा का दावा है कि अबतक लाखों किसानों को इसका फायदा पहुंचाया जा चुका है।
किसान अपने मोबाइल पर ही इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और कृषि अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काटे बिना किश्त का स्टेट्स जान सकते हैं। इसके अलावा वे जानकारियां जो किसानों तक न पहुंच फाइलों में ही दबी रह जाती थी इस एप के जरिए अब आसानी से सभी के पास उपलब्ध हैं। किसान किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़ी जानकारियों को हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा सीएचसी-फार्म मशीनरी ऐप और कृषि किसान एप के जरिए भी किसानों के लिए फायदेमंद है। सीएचसी-फार्म मशीनरी ऐप के जरिए किसान महंगे खेती के उपकरण किराये पर हासिल कर सकते हैं। इसमें सरकार एक एग्रीगेटर की तरह काम करती है। वहीं कृषि किसान एप के जरिए किसानों को कृषि से जुड़ी वह जानकारियां मुहैया करवाई जाती हैं जिनसे वह अक्सर अछूते रहे।