Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार होम लोन पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करती है। सरकार का लक्ष्य है कि हर परिवार का अपना एक घर हो। करोड़ों लोग इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं। पीएम आवास योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। जानकारी के अभाव में वह स्कीम का फायदा ही नहीं ले पाते।

इस योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में तीन कैटगरी EWS, LIG और MIG को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है। लोगों को समझ नहीं आता कि ये क्या हैं और वह किस कैटगरी में शामिल हैं। इसके लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि ये तीनों कैटगरी क्या हैं। EWS का पूरा नाम आर्थिक कमजोर वर्ग, LIG निम्न आय वर्ग, और MIG मध्य आय वर्ग है। ये शब्द व्यक्तियों की आय स्टेट्स को दिखाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

3 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले EWS  की कैटगरी में रखे गए हैं। वहीं 3 लाख से अधिक और 6 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले LIG कैटगरी में तो 6 लाख से अधिक और 18 लाख तक की सालाना आय वाले MIG कैटगरी में शामिल होते हैं।

 

बता दें कि सरकार ने इस स्कीम के जरिए 31 मार्च, 2022 तक इसके तहत 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जो लोग पहली बार घर खरीद रहे हैं, उन्हें योजना के तहत ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलता है। योजना के मुताबिक सब्सिडी की रकम से आपके लोन की रकम घट जाती है और इस तरह आप पर ब्याज का बोझ कम हो जाता है।