PM Awas Yojana Subsidy Scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी ऑफर करती है। खुद के घर की चाह रखने वाले सैकड़ों लोगों को अबतक इस स्कीम के तहत फायदा पहुंचाया जा चुका है। मोदी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक हर परिवार के सिर पर छत हो। इसी दिशा में सरकार ने इस योजना को लागू किया है।
इस योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही सब्सिडी का लाभ लिया जा सकता है। विवाहित जोड़े आवेदन करने से पहले इस योजना को लेकर कन्फ्यूजन कि स्थिति में रहते हैं। नियमों के मुताबिक यदि आप विवाहित हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप या आपके पति या पत्नी में से कोई एक या दोनों संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते हैं।
साफ है कि पति पत्नी में से कोई एक आवेदन कर सकता है। दोनों अलग-अलग आवेदन नहीं कर सकते। यानी की विवाहित जोड़े में से कोई एक होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रु की सब्सिडी पा सकता है। एक जोड़े के रूप में आपकी आय को एक इकाई माना जाएगा।
बता दें कि इस योजना के तहत किसे कितने सब्सिडी मिलेगी इसके लिए शर्तें बनाई गई हैं। ये शर्तें इनकम स्लॉट पर आधारित हैं। योजना में इन तीन कैटेगरी के तहत लोन मुहैया करवाए जाते हैं। इसमें एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस आते हैं।