PM Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करती है। खुद के घर का सपना देखने वालों के लिए डिजाइन की गई इस स्कीम के जरिए करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया जा चुका है। कोरोना संकट के चलते योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों और जरूरतमंदों को मिले इसके लिए सरकार ने कई शर्तें भी बनाई हैं।

इस योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं लेकिन सही जानकारी न मिलने के चलते वह असमंजस की स्थिति में ही रहते हैं। एक ऐसा ही सवाल इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को लेकर है। लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या इस योजना के तहत सब्सिडी खाते में आती है या कैश में मिलती है?

नियमों के मुताबिक लाभार्थियों को सब्सिडी खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है लिहाजा खाते में ही पैसा ट्रांसफर किया जाता है। लोन पर सब्‍सिडी को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम कहते हैं। इसके जरिए बिचौलिए की भागीदारी खत्म हो जाती है और सरकार सीधे लाभार्थी के खाते में पैसा भेजती है।

लोन सब्सिडी अप्लाई करने के बाद पूर्ण वेरिफिकेश के बाद ही सब्सिडी राशि प्राप्त करने में 3-4 महीने के बीच का समय लग जाता है। एक बार सब्सिडी राशि लोन अकाउंट में जमा हो जाने के बाद, घर खरीदार आंशिक ऋण चुकौती कर सकते हैं। इस योजना के तहत लोन के लिए आप प्राइवेट और सरकारी दोनों ही बैंक में अप्लाई कर सकते हैं।