Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत खुद के घर का सपना देखने वालों को सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी ऑफर करती है। यह सब्सिडी अलग-अलग कैटिगरी के लिए अलग-अलग है। यह एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है लिहाजा खाते में ही पैसा ट्रांसफर किया जाता है।
लोन पर सब्सिडी को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम कहते हैं। अबतक सरकार करोड़ों लोगों को इस योजना के तहत घर बनाकर दे चुकी है। किसी ने अपने पुराने घर को रिकंस्टक्शन के तहत बढ़ा करवा लिया है। योजना तीन चरणों में कार्यान्वित की जा रही है, जिसके पहले दो चरण समाप्त हो चुके हैं। वर्तमान में, अंतिम चरण जारी है और यह 1 अप्रैल, 2019 को शुरू हुआ था जो कि 31 मार्च, 2022 तक लागू है।
इस योजना के तहत लोगों के मन में लोन को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह है कि बैंक कितनी अवधि के लिए लोन ऑफर करते हैं। बैंक इस योजना के तहत लिए गए लोन के लिए 20 साल की टाइम पीरियड के तहत कर्ज देते हैं।
इस योजना के तहत सभी चार श्रेणियों (ईडबल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी-I और एमआईजी-II) के तहत लोन की अवधि 20 वर्ष है। वहीं सब्सिडी वाले कर्ज की रकम से ऊपर के अतिरिक्त लोन पर मौजूदा दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
MIG-1 कैटिगरी
लोन अमाउंट – 9 लाख तक
ब्याज सब्सिडी – 4 फीसदी
लोन की अवधि – 20 साल
MIG-2 कैटिगरी –
लोन अमाउंट – 12 लाख तक
ब्याज सब्सिडी – 3 फीसदी
लोन की अवधि – 20 साल