PM Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत सरकार होम लोन पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करवा रही है। इस योजना के तहत करोड़ों लोगों का खुद के घर का सपना पूरा हुआ है। सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक हर परिवार के सिर पर छत हो। इसी दिशा में सरकार ने इस योजना को लागू किया है।

अक्सर लोगों के मन में इस स्कीम को लेकर मिलने वाली सब्सिडी पर कई तरह के सवाल होते हैं जिनको लेकर वे कन्फ्यूजन में होते हैं। एक सवाल यह है कि एक शख्स को इस योजना के तहत 2.67 लाख रुपये में से कितनी सब्सिडी मिलेगी? पूरी सब्सिडी किन्हें मिलेगी और किन्हें नहीं? इन्हीं सवालों के जवाब न होने के चलते लोग असमंजस की स्थिति में होते हैं।

ऐसे में हम आपको बता दें कि इस योजना के तहत किसे कितने सब्सिडी मिलेगी इसके लिए शर्तें बनाई गई हैं। ये शर्तें इनकम स्लॉट पर आधारित हैं। योजना में इन तीन कैटेगरी के तहत लोन मुहैया करवाए जाते हैं। इसमें एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस आते हैं। 3 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले ईडब्ल्यूएस की कैटेगरी में रखे गए हैं। योजना के मुताबिक सब्सिडी की रकम से आपके लोन की रकम घट जाती है और इस तरह आप पर ब्याज का बोझ कम हो जाता है।

अगर आपकी आय 6 लाख रुपये तक सालाना है तो 6 लाख रुपये के लोन पर 6.5 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। जो कि 2.67 लाख रुपये तक की होगी। वहीं 12 लाख रु तक की सालाना कमाई वालों को 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

इस तरह इस कैटगिरी के लोगों को 2,35,068 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वालों को 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी। इस तरह वह सब्सिडी के रूप में 2,30,156 रुपये बचा सकेंगे।