PM Awas Yojana: गाजियाबाद में प्रधान मंत्री आवास योजना के फ्लैट अब 1.5 लाख रुपये मंहगे हो जाएंगे। डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) की शनिवार को हुई बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। प्रस्ताव में डेवलेपमेंट चार्ज को बढ़ाने की बात थी जिसे मान लिया गया है।

इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद अब गाजियबाद में प्रधान मंत्री आवास योजना के फ्लैट के दाम 4.5 लाख रुपये से बढ़कर 6 लाख रुपये हो गए हैं। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी गाजियाबाद में पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट्स का निर्माण करती है।

मेरठ मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम के मुताबिक जीडीए बैठक में कुल 21 प्रस्ताव पेश किए गए थे जिसमें से 17 मंजूर कर लिए गए हैं। कुछ प्रस्ताव को अगली बैठक में संशोधित करके रखने का फैसला लिया गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत जो फ्लैट रजिस्टर्ड नहीं हैं उनके लिए अब 4.5 लाख रुपये की जगह 6 लाख रुपये देने होंगे। गाजियाबाद में पीएम आवास योजना के तहत अभी कुल 2,400 फ्लैट मौजूद हैं।’

उन्होंने आगे बताया ‘जीडीए ने अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत बनाए गए समाजवादी आवासों की कीमत करीब 15 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा था। मोदी नगर, मुरादनगर और लोनी में डेवलेपमेंट चार्ज में बदलाव कर दिया गया है।’

अनीता सी मेश्राम ने कहा कि ‘गाजियाबाद सिटी में डेवलेपमेंट चार्ज पहले जैसा ही रहेगा। मोदी नगर, मुरादनगर और लोनी में डेवलेपमेंट चार्ज कुल 3,314 रुपये से 12,00 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। अब इस एरिया में भवन का निर्माण करवाना सस्ता हो जाएगा।’