अगर आप नए साल पर निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो बिना जोखिम सुरक्षित निवेश करें। अक्सर देखा गया है जब लोग बिना जानकारी के ऐसी जगह पर निवेश कर बैठते हैं जहां जोखिम ज्यादा होता है और रिटर्न बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है। ऐसे में कई बार तो निवेश के बदले रिटर्न तो दूर जितना पैसा लगाया होता है वह भी वापस नहीं मिलता।

कई मामलों में तो पूरा पैसा डूब जाता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे तीन विकल्प बता रह हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन विकल्पों के बारें में:-

1. Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर आप दोगुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं। यह सरकार द्वारा संचालित है और इसमें निवेश के बदले गारंटीड दोगुना रिटर्न दिया जाता है। इस स्कीम में एकमुश्त निवेश कर मौजूद समय में 124 महीने में दोगुना रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। यह अनिवार्य है कि निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल हो। सिंगल अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। वहीं सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा। अभी 6.9 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट मिल रहा है।

2. PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) छोटी बचत स्कीम में निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है। पीपीएफ की खास बात है कि इस पर बैंकों और फिक्स डिपॉजिट की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है। पीपीएफ खाता न्यूनतम 500 रुपये या इससे अधिक की राशि से खुलता है। ऐसे में आपको 500 रुपये नकद या चेक के जरिये देना होगा। खाता खुलवाने के लिए अभिभावक को नाबालिग से जुड़ी जानकारी अकाउंट खुलवाने वाले फॉर्म में भरकर देनी होती है। खास बात यह है कि पीपीएफ खाता बच्चों के नाम पर भी खोला जा सकता है। फिलहाल पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

3. गोल्ड: गोल्ड में निवेश करना काफी फायदेमंद माना गया है। बीते कई साल में सोने के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी है और अगस्त महीने में तो यह ऑल टाइम हाई पर थी। बात करें सोने में निवेश के विकल्पों की तो आप लोकल ज्वैलर से फिजिकल गोल्ड खरीदना, गोल्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स) में निवेश, गोल्ड एकम्यूलेशन प्लान, फ्यूचर/ऑप्शंस प्लेटफॉर्म पर सोने को खरीद या बेच सकते हैं।