वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ खाताधारकों को मिलने वाले ब्याज का निर्धारण होना था। मंत्रालय की स्वीकृति के बाद प्रॉविडेंट फंड खाताधारकों को 8.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इससे एम्प्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) के छह करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को लाभ होगा।

श्रम सचिव सुनील बर्थवाल ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि यह दिवाली के तोहफे के जैसा है। जल्द ही इस आदेश को नोटिफाई भी कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रिटायरमेंट फंड प्रबंधित करने वाला ईपीएफओ श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि ईपीएफओ की ब्याज दर में इस वर्ष भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि इसे जस का तस रखा गया है। इतना ही नहीं, पिछले एक वर्ष में कोविड महामारी के चलते ईपीएफओ में अंशदान से ज्यादा निकासी हुई है।

मार्च 2020 में पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों को 8.65 फीसदी से कम करके 8.5 प्रतिशत कर दिया गया था। यह सात वर्ष की सबसे कम ब्याज दर है। साल 2012-13 में पीएफ पर इसी दर से ब्याज दिया गया था।

घर बैठे देखें ब्याज का पैसा

आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आया है या नहीं, इसे आप घर बैठे भी देख सकते हैं। अगर आपके खाते में ब्याज की रकम नहीं आई है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। ब्याज की रकम का पता लगाने के लिए आपको epfigms.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां आपको Register Grievance का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने प्रोफाइल से पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एम्प्लायर, अदर्स में से अपना स्टेटस चुन सकते हैं। शिकायत के लिए आपको पीएफ मेंबर चुनना होगा। ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपना UAN नंबर और सिक्योरिटी कोड भरकर गेट डिटेल्स बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी सामने आ जाएगी।

बता दें कि ये दिवाली कई लोगों के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है। इससे पहले खबर मिली थी कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी दिवाली से पहले राज्य के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को डबल तोहफा देने की तैयारी में है। वित्त विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक सरकार 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। जिसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है। इससे मौजूदा दर 31 फीसदी पहुंच जाएगी। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों और पेंशनरों को राज्य सरकार दिवाली बोनस और महंगाई भत्ते का भुगतान एक साथ दे सकती है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी यह दिवाली अच्छी खबर लेकर आई है। केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाकर कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। ये महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू किया गया है। इसके साथ जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ एरियर भी मिलेगा। 31 फीसदी DA के साथ सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर का भी भुगतान करेगी।