इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी 27 अप्रैल 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी और बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने कहने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों से वैट में कमी नहीं की है। इन सभी राज्यों से केंद्र सरकार ने ईंधन की कीमतों से वैट कम करने की अपील की है। बता दें कि ईंधन की कीमत में आखिरी बढ़ोतरी 6 अप्रैल को की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। इसके साथ ही राज्यों से भी अपील की गई थी कि वे अपना टैक्स कम करें, जिसके बाद कुछ राज्यों ने तो वैट में कमी की, लेकिन कुछ राज्यों ने अभी टैक्स में कमी नहीं की है। ये राज्य महाराष्ट्र, बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रद्रेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु राज्य शामिल हैं। ये सभी राज्य गैर भाजपा सरकार वाले राज्य हैं।
ओएमसी द्वारा तय किए गए पेट्रोल और डीजल मूल्य संशोधन को हर दिन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है। बुधवार को जारी नई कीमत के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का प्राइज 120.51 रुपये और एक लीटर डीजल का दाम 104.77 रुपये है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकत्ता में पेट्रोल के लोगों को 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के खरीदने वाले लोगों को 99.83 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 110.85 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल के लिए 100.94 रुपये प्रति लीटर की कीमत लिया जा रहा है।
कच्चे तेल की कीमत में कमी
बता दें कि मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद देश भर में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं कच्चे तेल के कम होने के बाद भी कीमतें अपरिवर्तित है। रॉयटर्स के अनुसार, ब्रेंट क्रूड वायदा मंगलवार को 2.67 डॉलर या 2.6% बढ़कर 104.99 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट अनुबंध 3.16 डॉलर या 3.2% बढ़कर 101.70 डॉलर पर था।
कहां कितनी है कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये व डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये जबकि डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर रखा गया है।
लखनऊ की बात करें तो पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर तय किया गया है।
कैसे जानें नई रेट
पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जानने के लिए आप अपने फोन से एक एसएमएस भेज सकते हैं। इसके लिए आपको RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज की नई कीमत जान सकते हैं।
