Pay Commission, 6th CPC Latest News, Government Employees: पंजाब सरकार ने छठे वेतन आयोग की ज्यादात्तर सिफारिशों को मान लिया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जुलाई 2021 से लागू होंगी। इसका लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2016 से इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पिछले पांच साल के बकाए को आने वाले साढ़े चार साल में 9 बराबर किश्तों में जारी किया जाएगा।
इस कदम से राज्य सरकार के 5.4 लाख से अधिक सेवारत और रिटायार्ड कर्मचारियों को लाभ होगा। इस साल मई में, पंजाब के छठे वेतन आयोग ने सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन में दो गुना से अधिक की बढ़ोतरी और न्यूनतम वेतन 6,950 रुपये से 18,000 रुपये प्रति माह करने की सिफारिश की थी। इसके अलावा इसमें 3 प्रतिशत की सालाना वेतन वृद्धि भी शामिल की गई है।
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने लिया ये अहम फैसला
पंजाब सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के आर्थिक हालात इतने अच्छे नहीं हैं पर सरकारी कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। पांच लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस निर्णय से फायदा मिलेगा
इसके लिए आयोग ने 1 जनवरी, 2016 को आधार बनाया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने तब कहा था कि आयोग की सिफारिशों से 2016 से प्रति वर्ष 3,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होने की संभावना है। यानी इससे राज्य सरकार के खजाने पर 3500 करोड़ का बोझ पड़ेगा।