पैन कार्ड (PAN Card) आपके किन-किन कामों में मददगार साबित हो सकता है इसके बारे में शायद आपको भी जानकारी न हो। पैन कार्ड देश में हर टैक्सपेयर्स के पास होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया जाता है। इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। कुछ काम ऐसे भी हैं जहां पैन कार्ड अनिवार्य है।
– वाहन की बिक्री या खरीद पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। दो पहिये या फिर दो पहिये में अलग से लगे हुए चक्के की खरीद या बिक्री पर इसकी जरूरत नहीं होती है। दो पहिया के अलावा किसी अन्य वाहन की खरीद-बिक्री के लिए भी जरूरी है।
– अगर बैंक में आपके टाइम डिपॉजिट की रकम 50 हजार रुपए से अधिक हो रही है, तब इस परिस्थिति में पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। बैंक में खाता खोलते समय भी पैन कार्ड हीना जरूरी होता है।
– बैंक में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते वक़्त पैन कार्ड की डिटेल्स बेहद जरूरी होती हैं।
– शेयरों की खरीदारी के लिए किसी कंपनी को 50 हजार रुपए या इससे अधिक की अदायगी पर पैन कार्ड जरूरी है।
– होटल या किसी रेस्टुरेंट का बिल अगर 50 हज़ार से ज्यादा का आता है। इसके पेमेंट के दौरान पैन कार्ड जरूरी है।
– पांच लाख रुपए या उससे ज्यादा कीमत की अचल संपत्ति के खरीदने और बेचने में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
– बुलियन या जूलरी की खरीदारी के लिए पांच लाख रुपए से अधिक की अदायगी पर पैन कार्ड जरूरी है।
– बॉन्ड या डिबेंचर खरीदने के लिए किसी कंपनी या संस्था को 50 हजार रुपए या इससे अधिक की अदायगी पर भी पैन कार्ड जरूरी है।
– एक दिन में अगर आपको 50 हजार रुपए से अधिक का बैंक ड्राफ्ट, भुगतान ऑर्डर या बैंकर चेक नकद में खरीदना है तो अपको पैन कार्ड दिखाना आवश्यक है।
– विदेश की यात्रा करने के लिए अगर आप 25 हजार रुपए या उससे अधिक की कीमत का टिकट नकद में खरीद रहे हैं, उस समय भी आपको पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा।
– अगर बैंक में आपके टाइम डिपॉजिट की रकम 50 हजार रुपए से अधिक हो रही है, तब इस परिस्थिति में पैन कार्ड का होना अनिवार्य है।
– पोस्ट ऑफिस में किसी भी तरह के खाते(अकाउंट) की रकम अगर 50 हजार रुपए से अधिक जा रही है तो भी इसका होना अनिवार्य है।
– एक लाख रुपए या इससे अधिक कीमत की वस्तु के खरीद या बिक्री पर जमानत के तौर पर बनाए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट में इसका इस्तेमाल होता है।
– किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी दस्तावेज माना जाता है।
– टेलीफोन कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन भरते समय इसका होना अनिवार्य है। सेलुलर कनेक्शन के लिए भी यह जरूरी होता है।