पैन कार्ड बनवाने को लेकर अगर परेशान हैं? तो यह खबर आपको थोड़ी राहत दे सकती है। पैन कार्ड बनवाने के लिए अब न तो सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे और न ही किसी को अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे। आपको बस अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। यह ऐप आपके पैन कार्ड बनवाने में एक सहायक की भूमिका निभाएगी। लेकिन कैसे? घर बैठे पैन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया जानने-समझने से पहले आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं। ऐप का नाम है- उमंग ऐप्लीकेशन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे लोगों की सुविधा के लिहाज से बनाया है। खास बात है कि इसके जरिए न सिर्फ पैन कार्ड बनवाया जा सकता है, बल्कि गैस बुकिंग और पासपोर्ट बनवाने जैसे काम भी कराए जा सकते हैं। यही नहीं, इस ऐप के माध्यम से डिजीलॉकर सरीखी सुविधाएं भी यूजर पा सकते हैं।
क्या है उमंग ऐप?
उमंग (UMANG) माने यूनीफाइड मोबाइल ऐप्लीकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय और नेशनल ई गवर्नेंस डिविजन ने मिल कर तैयार की है। ऐप से न सिर्फ पैन बनेगा और अपडेट होगा बल्कि और बाकी भी आसानी से निपटाए जा सकते हैं।
PAN बनवाने को ये करना होगा काम
आपको सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब अगले स्टेप में आपको ‘माई पैन’ सेक्शन में जाना होगा। फिर 49ए फॉर्म को ध्यान से भरें। अगर पैन की जानकारी अपडेट करनी है, तो सीएसएफ फॉर्म की मदद से जानकारी अपडेट कर दें। वहीं, ऐप के जरिए पैन कार्ड के स्टेटस के बारे में भी पता लगा जा सकता है और ऐप के जरिए इसका पेमेंट भी किया जा सकता है।
ये सब सुविधाएं भी हैं ऐप में
पैन कार्ड, गैस बुकिंग और पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के अलावा इस ऐप पर 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है, जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड व एग्मार्कनेट, किसान सुविधा, अन्नापूर्णा कृषि प्रसार सेवा, पेंशन धारियों के लिए जीवन प्रमाण और नेशनल पेंशन योजना संबंधी सुविधाओं शामिल हैं। ऐप की खासियत है कि यह 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।