PVC Aadhaar, UIDAI: आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने शुक्रवार को पीवीसी आधार कार्ड को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। यूआईडीएआई के मुताबिक पूरे परिवार का नया पीवीसी आधार कार्ड सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर से ऑर्डर किया जा सकता है।
आप अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना ऐसा कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि ओटीपी ऑथिंटिकेशन के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
किसी भी मोबाइल नंबर (चाहे वह रजिस्टर्ड हो या नहीं) से एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। अगर आप अपना नया पीवीसी कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस लिंक https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint को फॉलो कर सकते हैं।
दरअसल आधार पीवीसी का ऑर्डर आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से तो किया जा ही सकता है बल्कि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने कहा है कि गैर-रजिस्टर्ड/अल्टरनेट मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ऑर्डर कर सकते हैं।
बता दें कि नया पीवीसी आधार सिर्फ 50 रुपये का भुगतान कर बनाया जा सकता है। इसमें सुरक्षा के लिहाज से कई अपडेट किए गए हैं। इसके साथ ही इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी बेहद एडवांस है जिसकी वजह से इसमें छपी जानकारी सालों साल ज्यों की त्यों रहेगी। यूआईडीएआई के मुताबिक इसका प्लास्टिक भी बेहद बढ़िया क्वालिटी है और यह साइज में भी एटीएम कार्ड की तरह है तो वॉलेट में आराम से फिट हो सकता है।

