राशनकार्डधारकों के लिए ‘वन नेशन वन कार्ड’ की व्यवस्था धीरे-धीरे पूर देश में लागू हो रही है। अबतक कुल 20 राज्य इस व्यवस्था को लागू करने पर सहमति दर्ज कर चुके हैं। इस व्यवस्था के तहत एक राज्य का राशनकार्डधारक दूसरे राज्य में जाकर राशन खरीद सकता है। इसके लिए राशन कार्ड की आधार से लिंकिंग करवाई जा रही है। 31 जुलाई तक राशन कार्ड और आधार लिंक करने की आखिरी तारीख है।

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए अब महज 14 दिन ही बचे हैं। अगर आपने लिंकिंग नहीं करवाई है तो आप आसानी से इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) की वेबसाइट के मुताबिक इस काम को पूरा करने के लिए पीडीएस यानी राशन बांटने वाली दुकान पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कार्डधारक को खुद के आधार समेत परिवार के सभी सदस्यों के आधार की कॉपी और राशनकार्ड की कॉपी जमा करनी होती है। इसके साथ में परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो भी अटैच करनी होगी।

इन दस्तावेजों के साथ आपसे पीडीएस अधिकारी बॉयोमेट्रिक मशीन या सेंसर पर उंगली रखने के लिए कहेंगे जिसके जरिए आप की डिटेल्स और आधार नंबर को मैच किया जाएगा। इसके बाद आपके दस्तावेज स्वीकार कर लीजिए और आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर राशन कार्ड से आधार लिंक होने पर मैसे भी आ जाएगा।

राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके जरिए सस्ती दर पर अनाज खरीदा जा सकता है। राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। कोरोना संकट की इस घड़ी में सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले मुफ्त राशन की मियाद नवंबर तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में आप अपने राशन कार्ड को आधार से जरूर लिंक करवा लें।