ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त, 2021 को भारत में अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 जुलाई, 2021 को 499 रुपये की रिफंड अमाउंट के साथ शुरू हुई थी।
24 घंटे में ही इस ई-स्कूटर की 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हो गई थी। हालांकि कंपनी की तरफ से मौजूदा बुकिंग की डिटेल्स साझा नहीं की गई है सिर्फ बुकिंश शुरू होने के 24 घंटे तक की ही डिटेल दी गई है।
EVTRIC मोटर्स ने लॉन्च किए हैं ये दो इेक्ट्रिक स्कटूर, प्राइस 65 हजार से 68 हजार रुपये
ओला इलेक्ट्रिक के ई-स्कूटर में एक एलईडी लाइटिंग सेटअप है, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर और एलईडी टेललैंप मिलेंगे। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। आगे और पीछे एक-एक डिस्क के साथ मिश्र धातु के पहिये हैं। इस स्कूटर में फुट पेग्स भी दिए गए हैं। जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि इसका डिस्पले काफी बड़ा है।
ओला इलेक्ट्रिक के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग प्रॉसेस यह भी पता चला है कि इसे पूरे भारत में खरीदारों के घरों में डिलीवर किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी स्कूटर डिलीवरी के नए तरीके को अपना रही है। कोरोना महामारी के इस दौर में यह ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है।
ओला ने यह भी बताया कि यह स्कूटर 10 रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्राइट और डार्क शेड्स शामिल हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा होगी जिससे राइडर्स स्कूटर के साथ अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि जब किसी का कॉल आएगा तो वह स्कूटर की डिस्पले स्क्रीन में भी दिखने लगेगा।