सरकार ने बीएस-6 के पेट्रोल और डीजल वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रोफिटमेंट की अनुमति दी है, जो उत्सर्जन मानदंड के अनुरूप हैं। यानी कि अगर आप अपने बीएस-6 इंजन वाली कार में सीएनजी और एलपीजी किट लगवाना चाहते हैं तो अब यह काम कराया जा सकता है। पहले केवल बीएस-4 तक के इंजन वाहनों को किट लगवाने की अनुमति दी गई थी।
सड़क परिवहन और राजमार्ग (MoRTH) मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि बीएस (भारत स्टेज) -VI गैसोलीन वाहनों पर सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रोफिटमेंट और बीएस-VI वाहनों के मामले में 3.5 टन से कम डीजल इंजनों को सीएनजी / एलपीजी इंजन से बदला जा सकता है।
जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि सीएनजी एक पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है और पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, पार्टिकुलेट मैटर और धुएं के उत्सर्जन स्तर को कम करेगा। मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला हितधारकों के परामर्श के बाद लिया गया है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मिलेगी राहत
देश में भले ही पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले तीन महीनों से स्थिर हैं, लेकिन फिर भी यह कीमत 100 के करीब है। ऐसे में लोगों को पेट्रोल व डीजल का ज्यादा खर्च उठाना पड़ता है। वहीं बीएस-6 इंजन वाले वाहन अगर पुराने हैं तो इनके माइलेज पर भी प्रभाव पड़ेगा और पेट्रोल-डीजल के लिए अधिक पैसे खर्च होंगे। ऐसे में सीएनजी व एलपीजी किट आपकी मदद कर सकती है। इसके इस्तेमाल से आप कम खर्च में अधिक दूरी तक का सफर कर सकेंगे।
1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगे BS4 मानक वाली डीजल कार
दिल्ली सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इससे निपटने के लिए एक नई नीति तैयारी की है। आयोग के अनुसार, दिवाली से पहले 1 अक्टूबर से बीएस-4 वाली इंजन की डीजल कार को बैन किया जा सकेगा। ऐसे में आप इन वाहनों में भी सीएनजी ओर एलपीजी किट का इस्तेमाल कर सकते हैं।