How To Change Mobile Number On Aadhaar: आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पहले लोगों को काफी चक्कर लगाने पड़ते थे। कई बार तो महीने बीत जाते थे, लेकिन नंबर अपडेट नहीं हो पाता था। ऐसे परेशान लोगों के लिए अब राहतभरी खबर है।
अब आप घर बैठे ही आधार कार्ड पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलवा पाएंगे।
दरअसल, कुछ दिन पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपना नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इसी नई ऐप की मदद से अब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकेंगे। ऐसे बदलें घर बैठे आधार पर मोबाइल नंबर-
- सबसे पहले अपने फोन में UIDAI का नया आधार ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप ओपन करते ही यूज़र को मोबाइल स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा।
- नीचे की ओर आपको Update My Aadhaar और My Contact जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
- Update My Aadhaar पर क्लिक करें।
- इसके बाद कई विकल्प खुलेंगे, जिनमें सबसे ऊपर होगा — Mobile Number Update।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोसेसिंग फीस और अन्य आवश्यक जानकारी दिखाई देगी।
- Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
इसके बाद स्क्रीन पर अपना पुराना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसके नीचे नया मोबाइल नंबर डालें, जिसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं। इसके बाद नए नंबर को वेरिफाई करने के लिए OTP भेजा जाएगा। OTP डालते ही आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपका नया मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगा।
