भारतीय बाजार में सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी की काफी डिमांड है। अगर आप इस सेगमेंट में फाइनेंस पर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जापानी कंपनी निसान की मैग्नाइट कार पर विचार कर सकते हैं। इस कार के टॉप मॉडल (Turbo CVT XV Prm Opt DT Petrol) को आप 1,14,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
कार की कुल कीमत 11,42,588 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल पांच साल के लिए कुल 10,28,588 रुपये का लोन लेना होगा। इस दौरान इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इन पांच साल के दौरान आपको कुल 13,05,180 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,76,592 रुपये ब्याज होगा।
लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 21,753 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं।
इस दौरान आपको हर महीने 16,970 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपको 7 साल में कुल 14,25,480 रुपये भरने होंगे जिसमें 3,96,892 रुपये ब्याज होगा।
इस कार में एलईडी लाइटिंग के साथ बाई प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ग्राहकों को मैग्नाइट में आल राउंड व्यू मॉनिटर फीचर के अलावा कैबिन में वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्राइड फंक्शन के साथ 8 इंच टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। इस कार में आपको कुल चार कैमरा लगे मिलेंगे। एलईडी टर्न इंडीकेटर के साथ आने वाली इस कार में आपको एलईडी फॉग लैंप भी मिलेंगे।