Nissan Magnite: फाइनेंस पर कार खरीदना ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है जो कि एकमुश्त भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। कार कंपनियां लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आकर्षक फाइनेंस ऑफर पेश करती है।

अगर आप एट्री लेवल की मिनी एसयूवी लुक वाली किसी कार को फाइनेंस पर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो निसान की मैगनाइट कार के बेस मॉडल (XE Petrol) को 61 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 6,11,980 रुपये (नई दिल्ली, ऑन रोड प्राइस) है।

61 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल पांच साल के लिए कुल 5,50,980 रुपये का लोन लेना होगा। इस दौरान इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इन पांच साल के दौरान आपको कुल 6,99,180 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,48,200 रुपये ब्याज होगा।

आपको हर महीने 11,653 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 सालों के लिए भी कार के लिए लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको हर महीने 10,152 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।

आपको 6 साल में कुल 7,30,944 रुपये भरने होंगे जिसमें 1,79,964 रुपये ब्याज होगा। वहीं अगर आप सात साल के लिए कार को फाइनेंस पर लेते हैं तो ईएमआई का बोझ और हल्का हो जाएगा। ऐसे में आपको हर महीने 9,090 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस कार में एलईडी लाइटिंग के साथ बाई प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ग्राहकों को मैग्नाइट में आल राउंड व्यू मॉनिटर फीचर के अलावा कैबिन में वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्राइड फंक्शन के साथ 8 इंच टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है।