नए साल में अक्सर लोग न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेते हैं कोई फिटनेस से संबंधित रिजॉल्यूशन लेता है तो कोई बचत से संबंधित रिजॉल्यूशन लेता है। अगर आप इस साल बचत करने का प्रण ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है। जिससे बैंक कर्ज सस्ता हुआ है लेकिन बैंक में पैसा जमा करने को लेकर भी काफी कमी आई है। ऐसे में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि आपको मिलने वाली ब्याज दर भी कम होगी। हालांकि कटौती के बावजूद निवेशकों की पसंद अभी भी फिक्स्ड डिपॉजिट बना हुआ है।
अनुभवी व जानकार लोगों की मानें तो आईटी एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। आप एक, दो,तीन या पांच साल के लिए अगर एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किस बैंक में कितनी ब्याज दर मिल रही है।
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज में थोड़ा ज्यादा मुनाफा दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें थोड़ी अलग हैं।
[bc_video video_id=”6054645943001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
