त्रिकूट पर्वत में स्थित वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तारकोट मार्ग के जरिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधा शुरू हुई है। श्रद्धालुओं के लिए इस मार्ग पर एक मल्टीपरपज ऑडियो सिस्टम लगाया गया है, जिसके जरिए वे मंत्रों, भजन और भक्ति संगीत का आनंद उठा सकेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शनिवार को कटरा से लेकर अर्ध कुंवारी के रूट पर इस सेवा को शुरू किया।
इस ऑडियो सिस्टम में एक कंट्रोल रूम और 550 स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है। साउंड प्रोक्ट बनाने वाली कंपनी बोस ने इस सिस्टम को लगाया है। इसमें 4.55 करोड़ रुपये का खर्च आया है। भक्ति संगीत के अलावा इस सिस्टम पर पहले से रिकॉर्ड सामान्य या मेडिकल अडवाइजरी की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा, इमर्जेंसी की स्थिति में जरूरी ऐलान भी किए जा सकेंगे। श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर की मौजूदगी में हरियाणा के सोनीपत के कुछ श्रद्धालुओं द्वारा इस सिस्टम का उद्घाटन किया गया। तारकोट मार्ग पर बने मुख्य कंट्रोल रूम की शुरुआत हवन यज्ञ और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई।
बता दें कि वैष्णो देवी के दर्शन को और सुगम बनाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इस तीर्थयात्रा के लिए रोपवे सर्विस भी शुरू होने जा रही है। रोपवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। रोपवे की शुरुआत होने के बाद श्रद्धालुओं के वक्त की बचत तो होगी ही, साथ ही बुजुर्ग और कमजोर लोग भी इस दुर्गम यात्रा को आसानी से पूरा कर सकेंगे। गर्मियों की छुट्टियां होने की वजह से इस वक्त बड़े तादाद में श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 40 हजार तीर्थयात्री हर रोज कटरा पहुंच रहे हैं।