PVC Aadhaar Card, UIDAI: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) पीवीसी आधार कार्ड जारी कर रही है। सालों साल चलने वाला यह कार्ड 50 रुपये देकर घर बैठे ही ऑर्डर किया जा सकता है। इस नए कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पुराने प्लास्टिक आधार कार्ड और प्रिंटेड आधार कार्ड से साइज में छोटा है। इसे आप अपने वॉलेट में आसानी से रख सकते हैं।
इसके साथ ही इसमें बढ़िया सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। अगर आपने पीवीसी कार्ड ऑर्डर किया है और नियमों के मुताबिक यह 15 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर नहीं पहुंचता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। आप नया पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के बाद आधार केंद्र या यूआईडीएआई के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं तो आप घर बैठे आसानी से अपनी समस्या को दूक कर सकते हैं।
इसके लिए यूआईडीएआई ही आपको यह सहुलियत देता है। आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर विजिट करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ये है तरीका:-
1. सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in पर जाएं
2. ‘Contact and support’ पर जाएं
3. टैब के तहत ‘File a compliant’ का विकल्प चुनें। अब नया वेबपेज खुलेगा।
4. मांगी गई जानकारियां भरें (एनरॉलमेंट आईडी, नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी आदि)
5. 150 कैरेक्टर्स के भीतर लिखकर परेशानी का उल्लेख करें
6. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिसीव हुए Captcha Code को दर्ज करें
7. अब ‘Submit’ पर क्लिक करें
वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर और ईमेल आईडी help@uidai.gov.in पर अपनी शिकायत के स्टेट्स को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।