Diwali Special Trains to Ayodhya: श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपावली महोत्सव का आयोजन होता है। अगर आप भी इस साल अयोध्या में दीपावली मनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। भारतीय रेलवे ने अयोध्या जाने का प्लान कर रहे यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। अलग-अलग रूटों पर चलने वाली यह ट्रेनें अयोध्या से होकर जाएंगी। आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में।
03424 / 03423 – भागलपुर – हरिद्वार – भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
03424 हरिद्वार जंक्शन से चलकर भागलपुर तक पहुंचने वाली यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन मंगलवार को चलेगी। हरिद्वार से शाम 7 बजकर 55 मिनट पर चलने वाली यह ट्रेन अगले दिन (बुधवार) सुबह 6.30 बजे अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 03423 भागलपुर से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन भी साप्ताहिक है। यह भागलपुर से सोमवार को दोपहर 13.55 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4.23 बजे अयोध्या पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 नवंबर तक चलेगी
05635 / 05636 – श्रीगंगानगर – गुवाहाटी – श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन
05635 श्रीगंगानगर से गुवाहाटी तक जाने वाली यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन रविवार को चलेगी। श्रीगंगानगर से रविवार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर चलने वाली यह ट्रेन अगले दिन (सोमवार) शाम 5.40 बजे अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 05635 गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से बुधवार को शाम सवा छह बजे चलेगी औऱ अगले दिन रात 23.35 बजे अयोध्या धाम और 23.58 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
04823 / 04824 जोधपुर – मऊ – जोधपुर स्पेशल ट्रेन
जोधपुर से मऊ तक जाने वाली यह ट्रेन (04823) हफ्ते में एक दिन शनिवार को चलेगी। जोधपुर से शनिवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर चलने वाली यह ट्रेन अगले दिन (रविवार) शाम 5.05 बजे अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04824 मऊ से जोधपुर स्पेशल ट्रेन सोमवार को मऊ रेलवे स्टेशन से सुबह 04:00 बजे चलेगी औऱ 09:10 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
04096 / 04095 – आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या कैंट फेस्टिवल स्पेशल
ट्रेन संख्या 04096 का हफ्ते में दिन आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या कैंट तक संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9 बजे चलकर यह स्पेशल ट्रेन रात 10 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 18 नवंबर तक किया जाएगा। इसी तरह अयोध्या कैंट से आनंद विहार के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 04095 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह नौ बजे अपना सफर शुरू करेगी और रात में 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।