New Delhi – Agra Intercity Express Train: होली पर रेल यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली – आगरा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का अस्थायी तौर विस्तार करने का फैसला किया है। नई दिल्ली  – आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक ग्वालियर रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन को धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

14212 नई दिल्ली आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन – यह ट्रेन हर दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 17.40 बजे चलती है और रात में 21.30 बजे आगरा पहुंचती है। अब 14 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच यह ट्रेन आगरा से ग्वालियर तक जाएगी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को 5 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। यहां से यह ट्रेन 21.35 बजे आगे का सफर शुरू करेगी और 22.23 बजे धौलपुर पहुंचेगी। धौलपुर के बाद इस सवारी गाड़ी को 23.03 बजे मुरैना पहुंचेगी और 23.45 बजे अपने सफर को ग्वालियर जंक्शन पहुंचकर विराम देगी।

14211 आगरा – नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन – यह ट्रेन सामान्य तौर पर आगरा से नई दिल्ली के बीच चलती है लेकिन 14 मार्च से 18 मार्च तक इस ट्रेन के सफर की शुरुआत ग्वालियर जंक्शन से होगी। ग्वालियर से यह ट्रेन रात में 1.00 बजे चलेगी और 1.30 बजे मुरैना पहुंचेगी। मुरैना पर दो मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन रात 2.10 बजे धौलपुर पहुंचेगी। धौलपुर जंक्शन पर भी इस ट्रेन को दो मिनट का ठहराव दिया गया है। धौलपुर के बाद यह ट्रेन रात 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा पर इस ट्रेन को दो घंटे पांच मिनट का हॉल्ट दिया गया है। यहां से इंटरसिटी एक्सप्रेस 5.45 बजे चलेगी और सुबह के दस बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Holi Special Train List: होली पर यूपी – बिहार जाना होगा आसान, जयपुर – हावड़ा और अमृतसर – कटिहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम और स्टॉपेज सहित पूरी जानकारी

Ajhai Railway Station: अझई रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों को दिया गया अस्थायी ठहराव

उत्तर रेलवे ने 12279 / 12280  नई दिल्ली – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस, 18237 / 18238 कोरबा – अमृतसर एक्सप्रेस, 18477 / 18478 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14211 / 14212 आगरा कैंट – नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 29 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक अझई रेलवे स्टेशन पर अस्थायी रूप से स्टॉपेज दिया है। अझई रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से आगरा रेलवे रूट पर कोसी और मथुरा जंक्शन के बीच स्थित है। यहां से बरसाना, गोवर्धन, नंदगांव और माठ बेहद नजदीक हैं।

Holi Special Trains for Bihar: बिहार वालों के लिए गुड न्यूज! होली पर उत्तर रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेन, देखिए लिस्ट