नौकरी पेशा और व्यापार करने वाले लोग हर महीने कुछ रकम सेविंग के तौर पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा पैसा बैंक में जमा किया जाता है। क्योंकि भाग दौड़ वाली इस दिनचर्या में कोई भी आदमी भीड़ या लाइन में नहीं लगना चाहता। जिसको ध्यान में रखकर बैंकों ने अपने कस्टमर के लिए इंटरनेंट बैंकिंग की सुविधा मुहैया कराई और उनका बिजनेस तेजी से चलने लगा।

वहीं अब इसी रास्ते पर चलते हुए इंडियन पोस्ट ऑफिस ने भी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देना शुरू कर दिया है। जिसमें आप घर बैठे ही नगदी जमा या ट्रांसफर करने के साथ दूसरे जरूरी काम इंटरनेंट के जरिए पूरे कर सकते हैं। आइए जाते है कि, पोस्ट ऑफिस की इंटरनेंट बैंकिंग को कैसे एक्टिव किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस में कैसी शुरू होगी इंटरनेंट बैंकिंग – नेट बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको होम ब्रांच विजिट कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। यहां आपको फॉर्म के साथ सारे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इतना करने के बाद प्रोसेस आगे बढ़ते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक कर आपको वेब पेज पर जाना होगा और न्यू एक्टिवेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।

नेट बैंकिंग के लिए ऐसे बनाएं पासवर्ड – पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग शुरू होने के बाद आपको एक नेट बैंकिंग पासवर्ड और दूसरा ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाना होगा। जिसके बाद ही आप इंडियन पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: E-SHRAM: आपके अकाउंट में भी क्या आए हैं 1000 रुपये, जानिए-कैसे कर सकते हैं घर बैठे चेक

वहीं इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड बनाते समय कुछ सवाल पूछे जाते हैं। जिनका जवाब आपको सुरक्षा के लिहाज से देना होता है। इस सभी प्रोसेस के बाद आपके पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग शुरू हो जाएगी।