पैसों की आवश्यकता पड़ने पर लोन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिसके बाद भी लोन नहीं मिल पाता, अगर मिलता भी है तो अधिक ब्याज व लोन के बदले में आपको कुछ न कुछ गिरवी रखना होता है। ऐसे में बहुत से लोग पैसों की जरुरत होने के बावजूद भी लोन नहीं ले पाते हैं। पर घबराने की आवश्यता बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि आपको शायद नहीं पता होगा कि पीपीएफ एकाउंट से भी लोन लिया जा सकता है। जिसकी ब्याज दर सिर्फ एक प्रतिशत ही होती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) से पैसों का निवेश किया जाता है। जिसके तहत लोगों के लिए स्कीम लाई गई है कि वे अगर लोन लेना चाहते हैं तो आसानी से यहां आवेदन करके सिर्फ एक प्रतिशत ब्याज पर लोन ले सकते है। और इसके बदले में उन्हें कुछ और गिरवी भी नहीं रखना होता है। इसके लिए बेहद जरुरी होता है कि आपका पीपीएफ एकाउंट हो।
लोन लेने के लिए नियम व शर्तें
फाइनेंशियल प्लानर जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि पीपीएफ लोन के लिए कुछ नियम व शर्तें होती हैं, जिसे जानना बेहद आवश्यक होता है। पहला नियम यह है कि पीपीएफ खाता कम से कम तीन साल पुराना होना चाहिए। लोन केवल खाते के तीन साल से लेकर के छह साल के बीच मिलेगा। खाते में जमा कुल रकम की केवल 25 फीसदी राशि ही आपको लोन के तौर पर मिलेगी। इसकी गणना दो साल बाद जमा रकम के आधार पर होगी, अगर आपने तीसरे साल में लोन लिया है। अप्रैल से लेकर आप किसी भी महीने लोन के लिए आवेदन करते हैं तो भी गणना 31 मार्च तक जमा रकम के आधार पर होगी।
लोन लेने के लिए ये काम करना होगा
-लोन लेने के लिए अपने बैंक या डाकघर से संपर्क कर सकते हैं।
-लोन लेने के लिए कोई कागजात जमा करने या कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती।
-लोन लेने पर पीपीएफ के ब्याज पर टैक्स छूट नहीं मिलती वो खत्म हो जाती है।
-ब्याज समेत लोन की राशी को जमा करना जरुरी होता है वरना कोई टैक्स लाभ नहीं मिलता।
-पीपीएफ अकाउंट खोलने के तीसरे और छठे साल के बीच आप लोन ले सकते हैं।
-साल में एक ही बार लोन लिया जा सकता है। पहले लोन की पूरी रकम जमा करने के बाद ही आप दूसरा लोन ले सकते हैं।
-आपके क्रेडिट स्कोर की जरूरत पीपीएफ के जरिये लोन लेने पर नहीं पड़ती है।
यह भी पढ़ें: खाते से कट जाए पैसा और ATM से न निकले, तब क्या करें…क्या वापस मिल जाते हैं रुपए? जानें
कब और कितना लिया जा सकता है लोन
जिस वित्तीय वर्ष में आपने खाता खोला था, उसके तीन साल के बाद पीपीएफ पर लोन लिया जा सकता है। पीपीएफ खाते के 5 साल पूरे होने के बाद उसमें से पैसे निकाले जा सकते हैं। लेकिन एक बार आपने निकासी शुरू कर दी तो आप पीपीएफ पर लोन नहीं ले सकते। जिस वर्ष आप लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस वर्ष से पहले के दो वर्षों के अंत में, पीपीएफ खाते में 25% तक राशि का लाभ उठाया जा सकता है। पीपीएफ एकाउंट से लोन आपके धनराशि के अनुसार ही दी जाती है।
36 महीने के भीतर देना होता है लोन
यदि लोन चुकाया नहीं गया है या केवल आंशिक रूप से 36 महीने की अवधि के भीतर चुकाया गया है, तो शेष लोन राशि पर 6% प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगेगा। 6% ब्याज अगले महीने के पहले दिन से जिसमें लोन लिया जाता है, उस महीने के अंतिम दिन तक होगा। जिसमें अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा।