Hero Motocorp Navratri Offer: फेस्टिव सीजन 2020 की सेल शुरू हो चुकी है। इस सीजन को लेकर ऑटो कंनपियां काफी उम्मीदें लगाए बैठी हैं। हीरो मोटो कॉर्प ने भी ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक ऑफर निकाला है। कंपनी नवरात्रि के खास मौके पर 501 रुपये की बुकिंग पर टू व्हीलर खरीदने का मौका दे रही है। ग्राहक इस ऑफर के तहत स्पेलेंडर प्लस बाईक और प्लेसर प्लस स्कूटी खरीद सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ 16 अक्टूबर तक की बुकिंग के लिए ही मान्य है।

कंपनी के इस ऑफर के तहत न्यूनतम ब्याज दर 6.99 फीसदी और न्यूनतम डाउन पेमेंट 6999 रुपये भरकर आप इस शुभ अवसर पर इन दोनों में से कोई एक व्हीक्ल अपने नाम कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को हर महीने मात्र 999 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक का भी ऑफर दे रही है।

अगर आप इस ऑफर के तहत व्हीक्ल लेने की सोच रहे हैं तो कंपनी की वेबासाइट के इस लिंक https://heroddg.com/ पर विजट कर सकते हैं। यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, अपना जोन और प्रोडक्ट भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको कॉल किया जाएगा। कॉल के दौरान भी आपको ऑफर की पूरी जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दीपावली पर सबसे ज्यादा व्हीक्ल बिकते हैं। कोरोना संकट और फिर लॉकडाउन के चलते ऑटो सेक्टर में भारी सुस्ती दिखाई दी है लिहाजा कंपनियां इस खास मौके पर ज्यादा से ज्यादा व्हीक्ल बेचने और मुनाफा कमाने पर जोर दे रही हैं।