Maruti XL6, Petrol: फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना गया है। एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ ग्राहक इस विकल्प को चुन सकते हैं। ग्राहक को कार की कुल कीमत का एक हिस्सा डाउनपेमेंट के रूप में चुकाना होता है और फिर बाकी हिस्सा ईएमआई के जरिए।
अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की XL6 कार के बेस मॉडल (Zeta Petrol) को 1 लाख 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 10,98,595 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 9,88,595 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
पांच साल के दौरान आपको कुल 12,54,480 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,65,885 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने पांच साल तक कुल 20,908 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 13,11,480 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 3,22,885 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 18,215 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
9,88,595 | 9.8 | 5 | 20,908 | 2,65,885 | 12,54,480 |
9,88,595 | 9.8 | 6 | 18,215 | 3,22,885 | 13,11,480 |
इस कार की खासियतों की बात करें तो इस कार में आपको 1462सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 103.2 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 18 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको 45 लीटर फ्यूल टैंक और 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार में आपको फ्रंट पॉवर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और पॉवर स्टेरिंग मिलता है।