देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट का टॉप मॉडल (ZXI Plus DT AMT Petrol) 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर खरीदा जा सकता है। अगर आफ अपने लिए हैचबैक कार कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कार पर विचार कर सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 9,43,017 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।

94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल पांच साल के लिए कुल 8,49,017 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको कुल 10,77,360 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,28,343 रुपये ब्याज होगा। आपको पांच साल तक हर महीने कुल 17,956 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 11,26,296 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,77,279 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 15,643 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

इस कार इंजन और फीचर्स की बात करें तो आपको 1197 सीसी इंजन मिलेगा।कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल पर यह कार 16 किमी का माइलेज देने में सक्षम है।

इसमें टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, पावर विंडो रियर, फ्रंट फॉग लाइट्स और व्हील कवर्स नहीं मिलते। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।