नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। 1 अप्रैल से कुछ कार कंपनियां अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट टकी कार में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। ऐसे में अगर 1 अप्रैल से पहले ही आप कार बुक करेंगे तो आप फायदे में रहेंगे। अगर आप मारुति सुजुकी की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अगले महीने से आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
कंपनी ने जानकारी दी है कि उत्पादन लागत बढ़ने के चलते सभी मॉडल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इस साल 18 जनवरी को मारुति सुजुकी ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमत में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी
इनके अलावा जापानी वाहन निर्माता निसान इंडिया ने भी कीमतों में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनी की सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक डैटसन के सभी मॉडल्स की कीमतें 1 अप्रैल बढ़ जाएंगी। वहीं फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगी करने जा रही है।
कंपनी ने तय किया है कि अगले महीने से सभी मॉडल लाइन-अप की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। बात करें बाइक्स की तो 1 अप्रैल से हीरो मोटकॉर्प की बाइक और स्कूटर खरीदना महंगा होने जा रहा है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है।