Maruti Suzuki Ciaz: कई लोगों का सपना होता है कि उनके पास खुद की एक कार हो। कई बार कम बजट के चलते लोग एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में फाइनेंस पर कार खरीदी जाती है।
कार कंपनियां ग्राहकों को फाइनेंस पर कार खरीदने की सहुलियत देती हैं। ग्राहकों को कार की कुल कीमत में से कुछ रकम डाउपेमेंट के रूप में चुकानी होती है। इसके बाद ग्राहक कार को अपने घर लें जा सकते हैं। डाउनपेमेंट करने के बाकी कार की बाकी रकम का भुगतान ईएमआई के जरिए करना होता है।
अगर आप भी फाइनेंस पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की सेडान कार सियाज के टॉप मॉडल (Alpha AT Petrol) को खरीद सकते हैं। 1,32,000 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आप इस कार को घर ले जा सकते हैं। कार की कुल कीमत 13,23,736 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल 11,91,736 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट को पांच साल के भीतर चुकाना होगा जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के दौरान आपको कुल 15,12,240 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 3,20,504 रुपये ब्याज होगा।
आपको पांच साल के दौरान हर महीने 25,204 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो सात साल के लिए भी लोन लिया जा सकता है। इस दौरान आपको कुल 16,51,524 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 4,59,788 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 19,661 रुपये हर महीने ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस कार में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सुजुकी इन-हाउस डेवेलप्ड है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली यह कार आपको प्रति लीटर पेट्रोल पर 20 किलो मीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको 43 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।